central-gst-action-in-udaipur-theft-of-14-crore-13-lakhs-caught
central-gst-action-in-udaipur-theft-of-14-crore-13-lakhs-caught 
क्राइम

उदयपुर में सेंट्रल जीएसटी की कार्रवाई, 14 करोड़ 13 लाख की चोरी पकड़ी

Raftaar Desk - P2

उदयपुर, 04 मार्च (हि.स.)। सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों ने गुरुवार को उदयपुर में कार्रवाई करते हुए पंजाब के पवन कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया। मामला 14 करोड़ 13 लाख रुपये की जीएसटी चोरी का है। आरोपित फर्जी फर्म बनाकर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचा रहा था। जानकारी के अनुसार आरोपित पवन कबाड़ खरीदने का कार्य करता है। पिछले 3 महीनों से सीजीएसटी की टीम पवन कुमार की छानबीन कर रही थी। उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर जोधपुर ले जाया गया। जहां उसे आर्थिक न्यायालय में पेश किया जाएगा। जीएसटी आयुक्त बीएस मीणा के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पीयूष भाटी, अधीक्षक राजेश चाहर, इंस्पेक्टर गौरव और आदित्य पंचोली की अहम भूमिका रही। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप