cbi-camps-to-investigate-deoria-girl39s-house-case
cbi-camps-to-investigate-deoria-girl39s-house-case 
क्राइम

देवरिया बालिका गृहकांड की जांच के लिए सीबीआई ने डाला डेरा

Raftaar Desk - P2

देवरिया,15 जून (हि.स.)। बालिका गृहकांड की जांच के लिए मंगलवार को एक बार फिर लखनऊ से सीबीआई की टीम जनपद पहुंची। यहां पर वह इस प्रकरण से जुड़े लोगों से पूछताछ करेगी। दरअसल शहर के स्टेशन रोड स्थित बालिका गृह से कई संवासिनियों को बीती पांच अगस्त 2018 को पुलिस ने मुक्त कराया था। सदर कोतवाली में संचालिका समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले को संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की थीं। बाद में हाई कोर्ट ने इसकी जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया। पांच अगस्त 2019 को सीबीआई ने लखनऊ कार्यालय में मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरु की। बारी-बारी से इस केस से जुड़े सभी लोगों के बयान दर्ज किए। एक बार फिर इसी केस के सिलसिले में सीबीआई ने अपना डेरा जनपद में डाला हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/ ज्योति/दीपक