cattle-burnt-including-women-loss-of-millions
cattle-burnt-including-women-loss-of-millions 
क्राइम

महिला समेत मवेशी जली ,लाखो की क्षति

Raftaar Desk - P2

बेतिया, 12 जून (हि.स.)।उत्तरी पटजिरवा पंचायत के वार्ड नंबर 13 मलाहटोली गांव में एकाएक शुक्रवार को देर रात आग लग गई। आग लगने से एक महिला एक भैंस तथा उसका बछड़ा सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई है ।आग पर काबू ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया ।बताया जाता है कि बाबूलाल चौधरी के घर में आग एकाएक आग लग गई । आग लगने के बाद बाबूलाल चौधरी की पत्नी गुलाबी देवी भैंस को घर से निकालने लगी । तभी वह आग की चपेट में आ गई । जिसमें वह भी झुलस गई । साथ ही साथ भैंस व उसका बछड़ा भी बुरी तरह झुलस गया है । भैंस खोलने के क्रम में गुलाबी देवी भी बुरी तरह झुलस गई है । जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि हल्का कर्मचारी को भेजा गया है । जांच रिपोर्ट आने पर अग्रसर कार्रवाई की जायेगी । वही राहत अनुग्रह राशि भी पीड़ित परिवार को शीघ्र दिया जाएगा । इस संबंध में बाबूलाल चौधरी थाने में भी एक आवेदन दिया है । इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं । आग लगने के कारणों का खुलासा नही हो सका है । हालांकि लोगो का कहना है कि मवेशी के पास लगाया गया घुर से आग लगी है । बहरहाल जो हो पर अगलगी मे सबकुछ जलकर राख हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक