cases-filed-against-14-lathi-furse-14-on-old-dispute
cases-filed-against-14-lathi-furse-14-on-old-dispute 
क्राइम

पुराने विवाद पर दो पक्षों में चले लाठी-फर्से, 14 के खिलाफ केस दर्ज

Raftaar Desk - P2

राजगढ़, 14 फरवरी (हि.स.)। जिले के करनवास थाना क्षेत्र के ग्राम डूंगरपुर छावन में पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर लाठी-फर्से से हमला कर दिया, जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को दोनों पक्ष के 14 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम डूंगरपुर छावन निवासी नारायणसिंह(40)पुत्र गोरीलाल बंजारा ने बताया कि बीती शाम पुराने विवाद को लेकर गांव के भंवरलाल, बिहारीलाल, नानूराम पुत्र रोड़जी, बबलू पुत्र भंवरलाल, हिन्दुसिंह पुत्र किशोरीलाल, बद्रीलाल पुत्र नानूराम और इंदरसिंह पुत्र भंवरलाल बंजारा गाली-गलौंज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने एकराय होकर लाठी-फर्से से हमला कर दिया, जिससे परिवार के लोग घायल हो गए।पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं नानूराम (60) पुत्र रोड़जी बंजारा ने आरोप लगाया कि पुराने विवाद पर प्रभूलाल, नारायणसिंह,जगदीश पुत्र गौरीलाल, रमेश पुत्र गंगाराम, सोनू पुत्र भंवरलाल,हिन्दुसिंह पुत्र मांगीलाल और श्यामलाल पुत्र मांगीलाल ने गालियां देते हुए लाठी-फर्से से हमला कर दिया, जिससे तीन लोग घायल हो गए, विरोध करने पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506, 427 के तहत प्रकरण दर्ज किया। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक-hindusthansamachar.in