case-registered-for-hurting-religious-sentiments
case-registered-for-hurting-religious-sentiments 
क्राइम

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर मालमा दर्ज

Raftaar Desk - P2

शिमला, 16 जून (हि.स.)। सोशल मीडिया पर किसी धर्म विशेष का मजाक बनाने का मामला शिमला से सामने आया है। राजधानी शिमला में एक विशेष धर्म की धार्मिक भावनाओं काे आहत करने का मामला सामने आया है। साेशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाने और उसे आहत करने के मामले में अब एफआईआर दर्ज हुई है। नगर निगम के पार्षद संजीव ठाकुर ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है कि जाहिद नाम का व्यक्ति साेशल मीडिया पर लाेगाें की धार्मिक भावनाओं काे आहत करने के लिए कई तरह की भड़काऊ पाेस्ट डाल रहा है। इस एक व्यक्ति की वजह से पूरे समुदाय का नाम खराब हो रहा है। ऐसे में पुलिस इस मामले में कार्रवाई करें। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी शिमला में दुकान चलाता है और कुछ दिन पहले उसने साेशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं काे आहत करने वाली पाेस्ट डाली थी। अब सदर थाने में इसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। लक्कड़ बाजार पुलिस चाैकी इंचार्ज हेतराम पूरे मामले की तफ्तीश कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील