क्राइम

बैंक से लोन लेकर खरीदी कार को आगे बेचने पर केस दर्ज

Raftaar Desk - P2

शिमला, 09 फरवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला में एक शातिर ने पहले तो बैंक से लोन लेकर एक कार खरीदी और बाद में उसे धोखे से बेच डाला। आरोपी ने कार की डुप्लिकेट आर.सी. तैयार की और बैंक की अनुमति बिना इसे आगे बेच दिया। बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य आपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर तफतीश शुरू कर दी है। मामला ढली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुन्गा पुलिस चोैकी का है। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की जुन्गा शाखा की मैनेजर अशिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि विशाल ठाकुर नाम के व्यक्ति ने कार खरीदने के लिए उनके बैंक से लोन लिया था। इसके बाद विशाल ठाकुर ने कार की आर.सी. का डुप्लिेकट दस्तावेज तैयार किया और कार को आगे बेच दिया। बैंक मैनेजर के अनुसार आरोपी ने लोन ली गई कार को बेचने से पहले बैंक प्रबंधन को न तो सूचित किया और न ही ऐसी अनुमति ली। उधर, जांच अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपित के विरूद्व आईपीसी की धाराओं 420, 467, 468 व 471 के तहत दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in