क्राइम

ससुराल वालों के खिलाफ प्रताडना का केस दर्ज

Raftaar Desk - P2

शिमला, 27 जनवरी (हि.स.)। शिमला जिला के सुन्नी थाना में एक महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ प्रताडना का मामला दर्ज करवाया है। महिला की 14 साल पहले बिलासपुर में एक व्यक्ति के सात विवाह हुआ था और उनके दो बच्चे भी हैं। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा है कि शादी के कुछ माह बाद ही पति ने उसके साथ मारपीट करने लगा था। इसके बाद पति, सास, ससुर महिला को दहेज के लिए तंग करने लगे। महिला का आरोप है कि ससुराल वाले उसको दहेज न लाने का ताना देते जबकि उसके मायके वालों ने जेवरात सहित घरेलू सामान भी दिया है। पति और ससुराल वाले उनके मारपीट करने लगे तो महिला अपने मायके में रहने लगी। इसके बाद जब वह दोबारा से ससुराल गईं तो उसके साथ फिर से मारपीट की और धमकियां दी। जांच अधिकारी ने बुधवार को बताया कि महिला की शिकायत पर सुसराल वालों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 498 ए, 506 व 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in