case-of-kidnapping-and-rape-registered-against-four-people-including-soldier-son
case-of-kidnapping-and-rape-registered-against-four-people-including-soldier-son 
क्राइम

सिपाही पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

Raftaar Desk - P2

- अग्निशमन विभाग बांदा में तैनात सिपाही भी आरोपितों की मदद करने में नामजद हमीरपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। मौदहा कस्बे में एक नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने की घटना में मंगलवार को पुलिस ने सिपाही के पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना में आरोपितों की मदद करने में अग्निशमन विभाग का सिपाही भी नामजद किया गया है। बता दे कि छह दिन पूर्व पति और पत्नी अपने खेतों में काम करने गये थे तभी परछा गांव निवासी शहबाज पुत्र मोइनुद्दीन उसकी नाबालिग पुत्री को कार में डालकर अगवा कर लिया था। घटना की शाम परिजनों ने बेटी की तलाश की और मोइनुद्दीन पर दबाव बनाया गया तो आरोपितों ने 21 फरवरी को नाबालिग पुत्री को मौदहा छोड़ दिया। घटना के बारे में किसी को कुछ न बताने के लिये आरोपितों ने धमकी भी दी। पीड़ित किशोरी ने घर में बताया कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। परिजनों ने आज घटना की तहरीर कोतवाली में देकर न्याय की गुहार लगाई। तहरीर पर पुलिस ने अग्निशमन विभाग बांदा में तैनात सिपाही मोइनुद्दीन के पुत्र शहबाज, पत्नी सोनी, वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना में आरोपितों की मदद करने में सिपाही भी आरोपी बनाये गये है। मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला ने आज शाम बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। मामले की जांच करायी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज