case-filed-for-asi-indecency-obstructing-government-work-in-agricultural-produce-market
case-filed-for-asi-indecency-obstructing-government-work-in-agricultural-produce-market 
क्राइम

कृषि उपज मंडी में एएसआई से अभद्रता, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज

Raftaar Desk - P2

राजगढ़, 04 मार्च (हि.स.)। शहर ब्यावरा की कृषि उपज मंडी में शासकीय कार्य में बाधा डालने से रोकने पर ग्रामीण द्वारा सहायक उपनिरीक्षक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार कृषि उपज मंडी सहायक उपनिरीक्षक रोहित (27) पुत्र राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम काचरी निवासी बीरम उर्फ पप्पू सौंधिया को शासकीय कार्य में बाधा डालने से रोका तो उसने अभद्रता करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 353, 332, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक