क्राइम

मजदूरों को लंच पैकेट बांटने वाले कांग्रेस के 35 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज

Raftaar Desk - P2

- जिलाध्यक्ष समेत 35 कार्यकर्ताओं को कोर्ट से वारंट जारी मीरजापुर, 08 फरवरी (हि.स.)। कोरोना काल में दिल्ली, मुंबई, कोलकात, गुजरात व अन्य प्रांतों से जिले से गुजरने वाले यात्रियों में लंच पैकेट बांटने वाले कांग्रेस के 35 कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने कोविड अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, सीजेएम कोर्ट से जमानत कराने के लिए नोटिस भी जारी की गयी है। कोर्ट से नोटिस मिलते ही कांग्रेस ने सूबे की भाजपा सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह पटेल एवं अन्य कांग्रेसी बीते वर्ष मई-जून में विभिन्न प्रांतों से घर लौटने वाले श्रमिकों को रास्ते में रोककर लंच पैकेट का वितरण किए थे। प्रशासन का कहना है कि लंच पैकेट वितरण करने के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। जिलाध्यक्ष शिवकुमार ने इसे प्रदेश सरकार की तानाशाही बताया है। कहा कि जनसेवा करने पर रपट दर्ज करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य होगा। प्रदेश सरकार के उत्पीड़न से कांग्रेसी घबराने वाले नहीं है। जनसेवा करना कांग्रेसियों का नैतिक दायित्व है। इससे कोई भी सरकार वंचित नहीं कर सकती है। वक हीं कोर्ट ने कहा है कि नियत तिथि पर अदालत में उपस्थित होकर जमानत करा लें। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर-hindusthansamachar.in