case-filed-against-12-people-for-kidnapping-woman
case-filed-against-12-people-for-kidnapping-woman 
क्राइम

महिला को अगवा कर मारपीट करने में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Raftaar Desk - P2

- अपहरण का मुख्य आरोपित गिरफ्तार हमीरपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। राठ कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के अपहरण कर मारपीट करने के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आया है। अपहरण करने वाले अपहत महिला को स्वयं साथ लेकर कोतवाली पहुंच गये। फिलहाल पुलिस ने छह महिलाओं समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। राठ कोतवाली पुलिस को गुडग़ांव से एक व्यक्ति ने सूचना देकर आरोप लगाया था कि उसकी मां कस्तूरी को धनौरी गांव से कालका प्रसाद ने अपने साथियों के साथ अपहरण कर लिया है। महिला को स्कार्पियों से अगवा किया गया था। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुये तुरंत कार्यवाही शुरू की। धनौरी और धमना गांव में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की। आधी रात के बाद आरोपित कालका प्रसाद अपहत कस्तूरी को साथ लेकर कोतवाली पहुंच गया और उसने पुलिस के सामने बताया कि उसकी पुत्री वंदना की शादी कस्तूरी के पुत्र संदीप के साथ हुयी है। ये इस समय दिल्ली में है। और कस्तूरी को वहीं लेकर जा रहे थे। पुलिस ने आरोपित के बयान लेने के बाद कस्तूरी का तत्काल मेडिकल कराया। धनौरी गांव निवासी कस्तूरी पत्नी शिवराम राजपूत ने कोतवाली में तहरीर भी दी जिस पर पुलिस ने कालका प्रसाद राजपूत, संजय अध्यापक, अजय राजपूत, दो अज्ञात के अलावा छह अज्ञात महिलाओं के खिलाफ धारा 364, 395, 397 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल आरसी त्रिपाठी ने आज शाम बताया कि इस मामले की जांच में पाया गया कि कस्तूरी के पुत्र संदीप के ससुराली जनों ने पीड़िता को चोट पहुंचाने की नियत से स्कार्पियों में बैठाकर ले गये थे और बंद कमरे में उसके साथ मारपीट की गयी है। धमकी भी दी गयी है। जांच में 147, 149, 367, 342, 323, 506 आईपीसी के तहत अपराध होना पाया गया है। कोतवाल ने बताया कि दो पक्ष रिश्तेदार है। और एक दूसरे से परिचित भी है। दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद भी चल रहा है। फिलहाल आरोपित कालका प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज