businessman-and-farmer-seeking-extortion-money-in-bettiah
businessman-and-farmer-seeking-extortion-money-in-bettiah 
क्राइम

बेतिया मे व्यवसायी व किसान से रंगदारी मांगने वाला धराया  

Raftaar Desk - P2

बेतिया, 18 फरवरी (हि.स.)। बेतिया शहर के क्रिश्चन क्वार्टर निवासी मो. अतिकुज्जमा तथा पूर्वी चंपारण के पलनवा के जईतापुर निवासी किसान शेख समद से फोन कर 20-20 लाख की रंगदारी मांगने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने पैसा नहीं मिलने पर अतिकुज्जमा तथा किसान शेख समद के पुत्र की हत्या करने की धमकी दी थी। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने आज बताया कि रंगदारी की दोनों घटनाओं के तकनीकी जांच में मालूम चला कि मझौलिया के भोगाड़ी का रहने वाला मोतिउरहमान रंगदारी मांग रहा है। एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मोतिउरहमान के घर पर छापेमारी की तो रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल व सिम, 315 बोर का रायफल, दो गोली, एक एयरगन व एक बाइक बरामद हुई है। मोतिउरहमान को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। उसे न्यायालय से रिमांड पर देने की मांग की जाएगी। न्यायालय से आदेश मिलते ही उसे जेल से पुलिस अभिरक्षा में लाकर पूछताछ की जाएगी। मामला यह है कि पूर्वी चंपारण के किसान शेख समद अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए बेतिया के आदर्श कॉलोनी बसंत टोला में रहते है। अपराधियों ने फोन कर उनसे 20 लाख की रंगदारी मांगी। अपराधी ने अपना नाम राजेश सिंह व पता मोतिहारी बताया। शेख समद के मोबाइल पर 10 फरवरी से लगातार अपराधि फोन कर रहे थे। अपराधियों ने उनसे 20 लाख रुपये की मांग करते हुए पुत्र की जान मारने की धमकी दी। वहीं क्रिश्चन क्वार्टर निवासी मो. अतिकुज्जमा से जब फोन पर रंगदारी मांगी गयी तो वे महावतटोली के समीप बैठे हुए थे। अपराधी ने उनसे 20 लाख की रंगदारी मांगी। एक दो दिन में पैसा नहीं मिलने पर हत्या की धमकी दी थी। हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक-hindusthansamachar.in