body-found-hanging-from-cloth-only-three-days-after-surrender
body-found-hanging-from-cloth-only-three-days-after-surrender 
क्राइम

सरेंडर करने के तीन दिन बाद ही कपड़े से लटका मिला शव

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। हर्ष विहार स्थित मंडोली जेल में एक विचाराधी कैदी की संदिग्घ हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान गुड्डू (25) के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि गुड्डू ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मगर मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाधार पर ही पुलिस आगे मामले की जांच करेगी। पुलिस के अनुसार, गुड्डू अपने परिवार के साथ बिंदापुर इलाके में रहता था। इसके परिवार में माता-पिता तीन भाई बहन व अन्य सदस्य हैं। गुड्डू पर बिंदापुर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वह मंडोली जेल में बंद था, मगर लॉकडाउन के चलते उसे घर भेज दिया गया था। गत 21 मार्च को उसने जेल में आकर सिलेंडर किया था। मगर 24 मार्च की शाम गुड्डू का शव एक कपड़े के सहारे लटका मिला। आशंका व्यक्त की जा रही है कि गुड्डू ने कपड़े से फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी की। मगर बड़ा सवाल है कि जब गुड्डू जेल से बाहर था, जहां वह आसानी से आत्महत्या भी कर सकता था। फिर उसने सरेंडर करने के तीन दिन बाद ही जेल में आत्महत्या क्यों कर ली। यही वजह है कि गुड्डू की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी