bjp39s-performance-in-palghar
bjp39s-performance-in-palghar 
क्राइम

पालघर में भाजपा का प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

मुंबई,21 मार्च (हि.स.)। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के आरोपों ने महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल ला दिया है। परमबीर सिंह की चिट्ठी के बाद बीजेपी राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आई है। वहीं एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन वाली एमवीए सरकार में उठापटक के आसार नजर आने लगे हैं। अनिल देशमुख को लेकर उद्धव सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी पालघर ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की.पालघर के शहीद चौक पर आंदोलन किया गया साथ ही गृह मंत्री देशमुख के इस्तीफे को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया । इस प्रदर्शन में भाजपा पालघर जिलाध्यक्ष नंदकुमार पाटिल,जिला संघठन महासचिव संतोष जनाठे,वरिष्ठ नेता बापजी काठोले पूर्व विधायक पास्कल धनारे, महिला जिलाध्यक्ष ज्योति भोये,प्रशांत पाटिल,तेजराजसिंह हजारी सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया । भाजपा नेता संतोष जनाठे ने कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने खुलासा किया कि राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाझे को हर महीने 100 करोड़ हफ्ता वसूली का टारगेट दिया था. ये सभी बातें सामने आने के बाद गृह मंत्री को पद पर रहने का अधिकार नही है। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र