bjp-leader-sarpanch-booked-for-corruption-in-jammu-and-kashmir39s-bandipora
bjp-leader-sarpanch-booked-for-corruption-in-jammu-and-kashmir39s-bandipora 
क्राइम

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में भाजपा नेता, सरपंच पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

Raftaar Desk - P2

श्रीनगर, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष और उनके सरपंच सहयोगी के खिलाफ एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज किया है। दरअसल दोनों ने बांदीपोरा के जेल में बंद एक शख्स को रिहा करवाने के लिए उसकी बहन से एक लाख रुपये बतौर रिश्वत लिए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, भाजपा जिलाध्यक्ष बांदीपोरा, अब्दुल रहमान टिकरी और उनके सरपंच सहयोगी मुश्ताक अहमद ने एक महिला से उसके भाई आकिब खुर्शीद को जेल से रिहा कराने के लिए एक लाख रुपये की मांग की थी। सूत्रों ने कहा, इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी और आरोपियों से रिश्वत की रकम बरामद की गई थी। उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और बाद में अग्रिम जमानत देने के बाद रिहा कर दिया गया। --आईएएनएस आरएचए/एएनएम