bikers-snatched-the-chain-from-a-woman
bikers-snatched-the-chain-from-a-woman 
क्राइम

महिला से बाइकर्स ने छिना चेन

Raftaar Desk - P2

मुज़फ़्फ़रपुर,03 मई (हि.स.) । जिले में एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है । सोमवार पहले सुबह जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हरीसभा चौक के समीप बाइकर्स गिरोह का तांडव देखने को मिला। जहां करोना काल में घरों में जाकर खाना बना कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली महिला से चेन छीन कर बड़े आराम से भाग गया। महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हुए तब तक बाइकर्स गिरोह भाग चुका था। मिठनपुरा थानाध्यक्ष ने कहा कि अब तक कोई शिकायत नहीं आई है । लिखित शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करेगी लेकिन सवाल है कि जब घटना घट जाती है फिर पुलिस का इंतजार शिकायत के लिए करना कही न कही अब पुलिस तंत्र पर भी बड़ा सवाल है। हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज/चंदा