bijnor-teacher-and-his-nephew-shot-dead
bijnor-teacher-and-his-nephew-shot-dead 
क्राइम

बिजनौर : शिक्षक और उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या

Raftaar Desk - P2

बिजनौर, 09 मई (हि.स.)। बिजनौर में शहर कोतवाली क्षेत्र के धौकलपुर गांव में रविवार को खेत से भूसा ला रहे चाचा और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक डाॅ. धर्मवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है। धौकलपुर गांव में रविवार को प्राथमिक स्कूल में शिक्षक धीर सिंह उर्फ जौली अपने पिता महाराज और भतीजे अंकुर के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से भूसा लेकर अपने घर लौट रहे थे। गांव से बाहर कार सवार बदमाशों ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को रोक लिया और धीर सिंह व अंकुर पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने अंकुर की ट्रैक्टर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी। भागने की कोशिश कर रहे धीर सिंह को बदमाशों ने खेत में घेरकर मार डाला। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सूचना पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. धर्मवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। अमन की हत्या का बदला लेने को हुई दोहरी हत्या पुलिस का कहना है कि 15 अगस्त 2015 में गांव निवासी अमन सिंह की स्कूल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में धीर सिंह, अंकुर और उसके पिता जगवीर को नामजद किया गया था। धीर सिंह और अंकुर जमानत पर जेल से बाहर आए तथा जगवीर अभी जेल में है। अमन सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप