bihar-priest-was-killed-by-entering-the-temple-idols-were-also-taken-away
bihar-priest-was-killed-by-entering-the-temple-idols-were-also-taken-away 
क्राइम

बिहार: मंदिर में घुसकर पुजारी की हत्या, मूर्तियों को भी उठा ले गए

Raftaar Desk - P2

छपरा, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार में पुलिस के प्रयासों के बावजूद अपराध की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। राज्य के सारण जिले के नगरा थाना क्षेत्र में सोमवार को अपराधियों ने एक मंदिर को निशाना बनाया, जहां पुजारी की हत्या कर मंदिर में स्थापित मूर्तियां और आभूषण लूट लिए और फरार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अफॉर गांव स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर में शाम की पूजाकर खाना खाकर रात पुजारी गोरखनाथ दास सो गए। आशंका जताई जा रही है कि देर रात दौरान बदमाश मंदिर में प्रवेश कर गए और कीमती मूर्तियां और जेवर लूट ले गए है। बताया जाता है कि इस दौरान मंदिर के पुजारी गोरखनाथ दास (75) विरोध किए, जिस कारण बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए। ब्ताया जाता है कि सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पूजा करने पहुंचे तब पूरे मामले की जानकारी हुई। गांव में इसकी सूचना मिलते ही मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुजारी के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इधर, घटना के बाद पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश है। कुछ लोग इस घटना के पीछे जमीन का विवाद भी बता रहे हैं। उल्लेखनीय है कि छपरा में एक सप्ताह पूर्व ही नकाबपोश अपराधियों ने काशी बाजार के पी.एन. ज्वेलर्स में घुसकर करीब 1 करोड़ के जेवर लूट ले गए थे। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम