bihar-by-elections-in-vaishali-miscreants-vandalize-polling-booths-damage-evms
bihar-by-elections-in-vaishali-miscreants-vandalize-polling-booths-damage-evms 
क्राइम

बिहार उपचुनाव: वैशाली में बदमाशों ने पोलिंग बूथ में तोड़फोड़ की, ईवीएम को पहुंचाया नुकसान

Raftaar Desk - P2

पटना, 3 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में उपचुनाव के बाद बुधवार को बदमाशों ने वैशाली जिले के हाजीपुर में एक मतदान केंद्र पर हमला किया और एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना जिले के राजा पकाड़ प्रखंड के रसूलपुर गांव के एक माध्यमिक विद्यालय की है। घटना के बाद वैशाली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस दल गांव पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने पूरे परिसर में तोड़फोड़ की। हिंसा भड़कने के बाद मतदान और पीठासीन अधिकारी मौके से फरार हो गए। पुलिस के आने के बाद ही वे मतदान केंद्र पर लौटे। मनीष कुमार ने कहा, हमने मतदान केंद्र पर मतदान और पीठासीन अधिकारियों के बयान दर्ज किए हैं। आरोपियों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। हमने आगे की हिंसा को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। --आईएएनएस एचके/आरजेएस