bhilainagar-the-accused-arrested-for-the-murder-of-the-watchman-of-nandori-seva-cooperative-society-eight-lakh-and-two-vehicles-seized
bhilainagar-the-accused-arrested-for-the-murder-of-the-watchman-of-nandori-seva-cooperative-society-eight-lakh-and-two-vehicles-seized 
क्राइम

भ‍िलाईनगर : नंदौरी सेवा सहकारी समिति के चौकीदार के हत्या का आरोप‍ित ग‍िरफ्तार, आठ लाख एवं दो वाहन जब्‍त

Raftaar Desk - P2

भिलाई नगर, 19 जून (हि. स.)। नंदौरी सेवा सहकारी समिति के चौकीदार की अंधे कत्ल की गुत्थी को घटना के 36 घंटे के भीतर पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के आरोपित एवं चोरी की गई मशरूका नगदी रकम आठ लाख 510 रुपये बरामद किए गए। आरोपित द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त किया गया। महंगे मोटरसाइकिल एवं फैशनेबल कपड़े खरीदने के लालच में घटना को आरोपित ने अंजाम दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव ने शनिवार को पत्रवार्ता में बताया कि ग्राम नंदौरी स्थित सेवा सहकारी समिति भवन के चौकीदार हरिशंकर वर्मा की भवन के कमरे में हत्या 17 जून को हुई थी। पांच टीम का गठन किया गया। मृतक के परिजनों एवं सोसायटी के कर्मचारियों से प्रारंभिक पूछताछ पर पता चला कि सोसायटी के चौकीदार हरिशंकर वर्मा की हत्या के साथ-साथ सोसायटी में रखे किसानों के जमा पैसे नगदी रकम भी चोरी हो गई है। अज्ञात आरोपित की पतासाजी के दौरान जांच पड़ताल पर सोसायटी के कर्मचारियों कैशियर/लिपिक ओमप्रकाश बंजारे से पूछताछ की गई। ओमप्रकाश बंजारे का बड़ा लड़का रविशंकर बंजारे जो कि सोसायटी में अतिरिक्त कर्मचारी के रूप में पिछले कुछ दिनों से ही कार्यरत था से भी पूछताछ की गई। उसने बताया कि 16 जून की शाम उसके छोटे भाई नितिश कुमार बंजारे के द्वारा सोसायटी में कितना पैसा किसानों का जमा रहता है पूछना बताया। इसे अहम सुराग के रूप में पुलिस द्वारा दिया गया। नितिश कुमार बंजारे को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो घटना के बारे में कुछ भी जानने से इकार करता रहा, जिससे बारीकी से पूछताछ करने पर 18 जून के दरम्यानी रात्रि अपने घर से पिताजी के फुलपेंट से सोसायटी की आलमारी की चाबी उनसे बिना बताये ले ली। पूर्व में चोरी की गई मोटरसाइकिल में घर से ही लोहे का सब्बल बांधकर ग्राम नंदोरी सोसायटी पहुंचा। सोसायटी को चैनल गेट में लगे ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया । जिसकी आवाज से कमरे में सो रहे चौकीदार हरिशकर वर्मा जाग गया और चिल्लाने लगा। आरोपित नितिश कुमार बंजारे हाथ में रखे लोहे के सब्बल से चौकीदार हरिशंकर को सीने और सिर पर वार कर हत्या कर दी। आरोपित ने आलमारी एवं लॉकर को चाबी से खोलकर नगदी रकम आठ लाख 510 रुपये चोरी कर लिया। पुलिस को गुमराह करने के लिये पहले आलमारी तथा लॉकर को चाबी से खोला एवं उसके उपरात आलमारी एवं आलमारी के लॉकर को तोड़ने का बनावटी रूप दिया। साक्ष्य को छिपाने के लिये आरोपित द्वारा टूटे हुये ताले को कपसदा रोड के पास खेत में फेंका गया। घटना के समय पहने शर्ट को अपने घर ग्राम पंचदेवरी में जला दिया। आरोपित के मामा के घर ग्राम कोकड़ी (बेरला) में रखे प्लेजर वाहन की डिग्गी से नगदी रकम आठ लाख 510 रुपये घटना में प्रयुक्त हथियार लोहे का सब्बल, जला हुआ शर्ट का राख, तोड़ा गया ताला एवं मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स सीजी 07 ए.एस. 7034 और हीरो कंपनी का प्लेजर क्रमांक सीजी 07 ए.एस. 7034 भी बरामद किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे