bhilainagar-liquor-smuggler-arrested-for-escaping-bihar-was-dodging-the-police-for-18-days
bhilainagar-liquor-smuggler-arrested-for-escaping-bihar-was-dodging-the-police-for-18-days 
क्राइम

भ‍िलाईनगर : बिहार भागने की फिराक में शराब तस्कर ग‍िरफ्तार, 18 दिन से पुलिस को दे रहा था चकमा

Raftaar Desk - P2

भिलाई नगर, ;7 मई (हि. स.)। अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपित को साइबर सेल की मदद से नंदिनी पुलिस के द्वारा शुक्रवार को पकड़ा गया है। आरोपित अपने गृह ग्राम बिहार भागने की फिराक में था। नंदिनी पुलिस ने बताया कि 19 अप्रैल रात्रि जिला कवर्धा से धमधा सुनसान रोड होते भिलाई तरफ एक इनोवा कार सीजी 07 एके 8106 के वाहन में अवैध रूप से शराब तस्करी की सूचना प्राप्ति पर ग्राम पथरिया में एक चार पहिया को रोकने का प्रयास करने पर उसका चालक वाहन को भगाकर रोड किनारे नीचे उतार कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। वाहन में चेक करने पर 26 पेटी गोवा शराब कुल 1248 पौवा कीमती डेढ़ लाख रुपये जिसमें हिमाचल प्रदेश राज्य के लिए बिक्री करना लेख है इस प्रकार कुल 44 पेटी गोवा शराब अरूणाचल प्रदेश राज्य का तस्करी करते हुए पकड़ा गया। मौके पर उक्त वाहन एवं शराब को जब्ती किया गया है । थाना नंदिनी नगर में अपराध क्रमांक 145/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपित इनोवा कार सीजी 07 एके 8106 के चालक का पता तलाश में लिया गया। मामले के आरोपित के संबंध में मुखबीर के द्वारा बताया गया कि आरोपित विजेन्द्र पाण्डे उर्फ बंटी के द्वारा जगह बदल बदल कर रह रहा है जो अपने गृह ग्राम बिहार भागने के फिराक में है। आरोपित विजेन्द्र पाण्डे उर्फ बंटी को सायबर सेल की सहयोग से हिरासत में लिया गया। आरोपित विजेन्द्र पाण्डे उर्फ बंन्टी पाण्डे उम्र 32 साल साकिन उमरपोटी रोड़ नेवई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। आरोपित वाहन इनोवा कार सीजी 07 ए के 8106 के स्वामी कौशल कुमार गेण्ड्रे एवं उनके सहयोगियों शराब तस्कर की पता तलाश जारी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी नंदिनी लक्ष्मण कुमेटी ,प्रआर संतोष मिश्रा सायबर सेल,आर जगजीत सिहं , कमल परगनिहा, रूपेश सिन्हा , का उल्लेखनीय योगदान रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे