basti-10-arrested-in-badre-alam39s-murder-case
basti-10-arrested-in-badre-alam39s-murder-case 
क्राइम

बस्ती : बदरे आलम की हत्या मामले में 10 लोग गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

बस्ती, 08 अप्रैल(हि.स.)। जिले की पुलिस ने मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के कठिनईयां नाले में हत्या करके फेंकी गई लाश का खुलासा करते हुए सगे भाईयों समेत 10 को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया है कि मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के कठिनईया नाले में बदरे आलम की हत्या करके शव को फेंक दिया गया था। मामले की जांच पड़ताल के लिए टीम गठित की गयी थी। पुलिस ने दसों आरोपियों रूदल चौहान, मनोज चौहान, उस्मान अंसारी, गुडडू अंसारी उर्फ सइमोहम्मद, मोनू चौहान, सूरज चौहान, सरवर आलम, अब्दुल करीम, पंकज चैधरी, रमेश चैहान को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर सरवर आलम तथा अब्दुल करीम और बदरे आलम (मृतक) में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था। मृतक के सगे भाईयों द्वारा 25-25 हजार तथा 15-15 हजार रूपये पर हत्या करने का षडयंत्र रचा गया था। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले की पुलिस द्वारा मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के कठिनईया नाले में हत्या करके फेंकी गई लाश का खुलासा करते हुए सगे भाइयों समेत 10 को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया है कि मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के कठिनईया नाले में बदरे आलम की हत्या करके शव को फेंक दिया गया था। मामले की जांच पड़ताल के लिए टीम गठित की गयी थी। पुलिस ने दसों आरोपियों रूदल चौहान, मनोज चौहान, उस्मान अंसारी, गुडडू अंसारी उर्फ सइमोहम्मद, मोनू चौहान, सूरज चौहान, सरवर आलम, अब्दुल करीम, पंकज चौधरी, रमेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर सरवर आलम तथा अब्दुल करीम और बदरे आलम (मृतक) में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था। मृतक के सगे भाईयों द्वारा 25-25 हजार तथा 15-15 हजार रूपये पर हत्या करने का षडयंत्र रचा गया था। हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र