bank-robbery-two-crooks-of-mukesh-gang-caught-in-encounter
bank-robbery-two-crooks-of-mukesh-gang-caught-in-encounter 
क्राइम

बैंक लूट: मुठभेड़ में पकड़े गए मुकेश गैंग के दो बदमाश

Raftaar Desk - P2

आगरा, 27 फरवरी (हि.स)। जनपद के थाना जगनेर पुलिस की शनिवार सुबह मुकेश गैंग से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा। वहीं इसी गैंग का और एक बदमाश को खेरागढ़ क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इरादतनगर में बैंक से लूट करने वाले मुकेश ठाकुर गैंग में शामिल दो बदमाश शनिवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक जगनेर क्षेत्र मुठभेड़ में गोली लगने के बाद बसेड़ी निवासी रामहरी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, खेरागढ़ पुलिस ने बसेड़ी के जारगा गांव निवासी बलवीर को भी गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों के पास से दो तमंचे और दो बाइक बरामद हुई हैं। सीओ खेरागढ जगमोहन सिंह ने बताया कि मुकेश ठाकुर गैंग के दो बदमाशों को पकडा है। इन पर राजस्थान, मध्यप्रदेश व गुजरात में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। विदित हो कि इरादत नगर के डूंडीपुरा खेड़िया स्थित केनरा बैंक में 15 फरवरी को बाइक सवार बदमाशों ने बैंक में फायरिंग कर कैशियर के पास रखे 6.77 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग के आधार पर बदमाशों की पहचान मुकेश ठाकुर के गैंग के रूप में हुई। मुकेश ठाकुर और उसके गुर्गों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस राजस्थान और मध्यप्रदेश में दबिश दे रही थी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीकांत/दीपक