बलिया : 15 हजार का इनामी अपराधी मुरारी गैंग समेत गिरफ्तार
बलिया : 15 हजार का इनामी अपराधी मुरारी गैंग समेत गिरफ्तार 
क्राइम

बलिया : 15 हजार का इनामी अपराधी मुरारी गैंग समेत गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

बलिया, 02 अगस्त (हि. स.)। जिले की पुलिस ने रविवार को पंद्रह हजार का इनामी एक ऐसे अपराधी को उसके गैंग के साथ पकड़ा है, जो लोगों के घरों से जेवरात उड़ाने में माहिर है। पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों पास से असलहे, 76 हजार नगदी और चोरी के जेवरात बरामद किए हैं। इसी के साथ पुलिस ने दर्जन भर चोरियों का खुलासा किया। जेवरात चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने खेजुरी और सिकंदरपुर थाने को निर्देश दिया था। रविवार दोपहर में मुखबिर से सूचना मिलते ही खेजुरी थाने के एसआई नरेन्द्र कुमार यादव सुशील कुमार तथा सिकंदरपुर थाने के एसआई अमरजीत यादव ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी मुरारी पुत्र पूर्णमासी निवासी रामपुर तिरनई थाना उभांव को उसके दो अन्य साथियों मुन्ना व कैलाश के साथ फिरोजपुर प्राथमिक पाठशाला के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से चोरी के जेवरात, मोबाइल व 76 हजार रुपए, दो तमंचे, दो जिन्दा कारतूस व एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तों ने 17 जुलाई की रात गड़वार थाने के सिकटौटी में गहने व पैसे चुराने की बात स्वीकार की। मुरारी ने पुलिस को बताया कि मैंने अपने अन्य साथियों के साथ थाना सिकन्दरपुर के मिल्की मोहल्ला में पिछले वर्ष 11 अगस्त को व बीते 19 मई की रात रामबारी मिसरौलिया में चोरी किया था। इसके अलावा गड़वार, सिकन्दरपुर के साथ ही देवरिया, मऊ, गाजीपुर व जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में दर्जनों चोरियां करने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में एसआई नरेन्द्र कुमार यादव, सुशील कुमार, अमरजीत यादव, विनोद कुमार यादव, रत्नाकर सिंह, मनोज यादव, उदयभान यादव व अश्वनी सिंह भी थे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in