baghpat-two-miscreants-who-robbed-kollu-trader-injured-in-encounter
baghpat-two-miscreants-who-robbed-kollu-trader-injured-in-encounter 
क्राइम

बागपत : कोल्लू व्यापारी को लूटने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में घायल

Raftaar Desk - P2

बागपत, 27 जून(हि.स.)। बागपत की सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने कुल्लू व्यापारी से सात लाख, 40 हजार रुपये की लूट करने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो तमंचे चोरी की मोटरसाइकिल और नगदी भी बरामद हुई है। दोनों लुटेरे पुलिस की गोली से घायल हैं दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी सिंघावली अहीर ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की देर रात्रि सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बसोद नहर पुलिया के पास पुलिस रूटीन गश्त पर थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो लोग उन्हें आते दिखाई दिए, पुलिस ने रोककर उनसे जानकारी करने का प्रयास किया तो लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे, जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से 315 बोर के दो तमंचे दो कारतूस 4:50 लाख रुपये व लूट की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपी अनिल पुत्र किरण पाल नरेश पाल पुत्र देबू दोनों मेरठ जिले के रहने वाले हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इन दोनों अपराधियों ने 19 जून को धीर सिंह कुल्लू व्यापारी से 7 लाख, 40 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस दोनों लुटेरों का आपराधिक इतिहास भी तलाश करने में जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन त्यागी