azamgarh-two-priests-of-d-71-gang-arrested-in-rogue-encounter
azamgarh-two-priests-of-d-71-gang-arrested-in-rogue-encounter 
क्राइम

आजमगढ़ : डी-71 गैंग के दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

आजमगढ़, 17 फरवरी (हि. स.)। बिलरियागंज थाने की पुलिस ने एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर लोगों की गाढ़ी कमाई बैंक खाते से निकालने वाले डी-71 गैंग के दो शातिर इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि इन शातिर इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी से धोखाधड़ी कर एटीएम से रूपया निकलने पर रोक लगेगी। पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आज तड़के बिलरियागंज थाने की पुलिस सियरहा गांव के समीप निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो वे बाइक को मोड़कर भागने लगे। हड़बड़ी में उनकी बाइक फिसल गयी और वे गिर गये। इस दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की । जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों की पहचान 25 हजार के इनामी अमलेश गौतम निवासी भादो और विशाल गौतम निवासी सिसवारा के रूप में हुई। पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद किया। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों हुई मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाश के साथ अमलेश गौतम फरार हो गया था। इसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी थी। इसी दौरान हुई मुठभेड़ में इनामी अमलेश और उसका साथी गिरफ्तार हुआ है। ये दोनों शातिर किस्म के बदमाश है। इनके उपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। ये सभी डी-71 गैंग के सदस्य है। इनके उपर गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई है। ये एटीएम कार्ड का क्लोन और एटीएम पर खड़े लोगों के एटीएम कार्ड को बदलकर उनके रूपये उड़ाने में माहिर है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/दीपक-hindusthansamachar.in