क्राइम

ठक ठक गैंग के बदमाशों ने दिल्ली सरकार के आयुष विभाग के निदेशक का बैग उड़ाया

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। मधु विहार इलाके में ठक ठक गैंग के बदमाशों ने दिल्ली सरकार के आयुष विभाग के निदेशक का बैग कार से उड़ा लिया। बैग में लैपटॉप के अलावा अन्य सामान था। कार चालक की शिकायत पर पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पेशे से कार चालक खिचड़ीपुर निवासी शहजाद ने अपनी अर्टिगा कार तिबिया कॉलेज आयुष विभाग में किराए पर लगा रखी है। बुधवार दोपहर वह दिल्ली सरकार के आयुष विभाग के निदेशक डॉक्टर राजकुमार को अपनी कार से लेकर जा रहा था। हसनपुर डिपो के पास एक स्कूटी सवार ने शहजाद को इंजन से तेल गिरनेे की जानकारी दी। शहजाद कार रोककर इंजन की जांच करने लगा। इंजन से अजीब सी बदबू आ रही थी। उसके बाद बदबू कार के भीतर से आने लगी। जिसकी वजह से डॉक्टर राजकुमार कार से बाहर निकलकर कार्यालय में फोन कर दूसरी कार मंगवाई। इसी बीच स्कूटी सवार एक व्यक्ति राजकुमार से आनंद विहार जाने का रास्ता पूछा। दूसरी कार आने के बाद शहजाद सामान को उस कार में रखने लगा। उसने कार से एक बैग गायब पाया। जिसमें डॉक्टर राजकुमार का लैपटॉप व अन्य कागजात थे। उसने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर छानबीन कर चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in