automatic-withdrawal-and-deposit-system-machine-tampering-one-lakh-ten-thousand-withdrawn-from-atm
automatic-withdrawal-and-deposit-system-machine-tampering-one-lakh-ten-thousand-withdrawn-from-atm 
क्राइम

ऑटोमैटिक विड्राॅल और डिपाॅजिट सिस्टम मशीन से छेडछाड़: एटीएम से निकाले एक लाख दस हजार

Raftaar Desk - P2

जयपुर,21 जून(हि.स.)। लालकोठी थाना इलाके में स्थित सांगानेरी गेट एसबीआई के एटीएम के ऑटोमैटिक विड्राॅल और डिपाॅजिट सिस्टम मशीन से छेडछाड़ करते एक लाख दस हजार रुपये निकाले गए है। इस पर बैंक प्रबंधक की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। जांच अधिकारी एएसआई हरवंश सिंह ने बताया कि सांगानेरी गेट शाखा कार्यालय के एसबीआई बैंक के उप प्रबंधन प्रभात कुमार ने मामला दर्ज करवाया है कि बैंक के ऑटोमैटिक विड्राॅल और डिपाॅजिट सिस्टम मशीन से छेडछाड़ करते हुए एटीएम के जरिए एक लाख दस हजार रुपये निकाले गए हैं। जब कैश मिलाया गया तब इसकी जानकारी मिलीं। जांच की गई तो फ्राॅड होने का पता चला। इस पर बैंक प्रबंधन ने लालकोठी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी और मामला दर्ज कराया। पुलिस फिलहाल सिस्टम को समझने के लिए साइबर एक्सपर्टस की मदद ले रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप