auraiya-pill-case-demand-for-compensation-and-job-to-family
auraiya-pill-case-demand-for-compensation-and-job-to-family 
क्राइम

औरैया गोली कांड : परिजनों को मुआवजा व नौकरी दिलाई जाने की मांग

Raftaar Desk - P2

औरैया, 14 फरवरी (हि.स.)। फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की देर शाम अपनी दुकान बंद करके जा रहे एक व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर लूट लिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर औरैया फफूंद मार्ग जाम किए जाने की योजना बनाई। इसकी भनक पुलिस प्रशासन को लगी तो वह लोग चौकन्ने हो गए और उन्होंने ग्रामीणों को गांव के समीप ही रोक दिया। मगर ग्रामीण घटनास्थल पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बुलाए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें एक सरकारी नौकरी, मुआवजा व सुरक्षा मुहैया कराई जाए। बताते चलें कि, फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम बरौआ निवासी तेज सिंह पुत्र विशंभर प्रसाद की सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत फफूंद रोड पर भदौरिया भट्टा के समीप सर्राफा की दुकान है। रोज की भांति वह दुकान बंद करके अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही वह ग्राम अजलापुर मोड़ के समीप पहुंचे कि तभी बाइक सवार लुटेरों ने उनका बैग मांगा। जब सर्राफा द्वारा बैग नहीं दिया गया तो बदमाशों ने उनके ऊपर फायर झोंक दिया और बैग लेकर वहां से फरार हो गए। फायर की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पड़े गंभीर रूप से घायल तेज सिंह को आनन-फानन में 50 सैया युक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। मगर कानपुर ले जाते समय तेज सिंह की मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और रविवार की सुबह वह लोग औरैया फफूंद मार्ग जाम करने के लिए शव को लेकर आ रहे थे कि तभी घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, एसडीएम सदर रमेश चंद्र यादव, सीओ सिटी सुरेंद्र यादव, सीओ अजीतमल कमलेश नारायण पांडे सहित कई थानों का फोर्स मौजूद रहा। ग्रामीण घटनास्थल पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को बुलाए जाने की मांग पर डटे हुए थे। वह लोग कह रहे थे कि पीड़ित परिजनों को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए तथा एक सरकारी नौकरी के अलावा मुआवजा भी दिया जाए। वही मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक द्वारा भारी मात्रा में पुलिस फोर्स गांव के आसपास तैनात कर दिया गया। गांव का माहौल ऐसा लग रहा था कि जैसे छावनी बन गया हो। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील-hindusthansamachar.in