auraiya-dabangs-spread-panic-by-firing-on-shop-in-broad-daylight
auraiya-dabangs-spread-panic-by-firing-on-shop-in-broad-daylight 
क्राइम

औरैया : दबंगों ने दिनदहाड़े दुकान पर फायरिंग कर फैलाई दहशत

Raftaar Desk - P2

औरैया, 28 जनवरी (हि. स.)। कोतवाली से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े हुई गोलीकांड की इस घटना को लेकर व्यापारियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। घटना के बाद पीडि़त व्यापारी ने अन्य व्यापारियों ने भारी संख्या में कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी। गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे इटावा रोड पर ब्लाक गेट के पास स्थित बालाजी स्वीट हाउस के सामने अचानक से चार बाइकें आकर रुकी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता बाइक सवार युवकों ने दुकान पर सीधे फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने लगभग सात-आठ राउंड गोलियां चलाईं। जिसमें से एक गोली काउंटर पर लगते ही उसके शीशे चकनाचूर हो गए। एक गोली काउंटर पर रखे तराजू पर लगी, एक बिजली मीटर के अलावा एक शटर में जा घुसी। गनीमत यह रही कि दुकान में बहुत ज्यादा भीड़ नहीं थी। मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। जब तक कोई पुलिस को सूचना देता तब तक बाइक सवार बदमाश हवा में असलहा लहराते भाग गए। सूचना पर कोतवाली इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय व सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। बाद में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। गोलीकांड की घटना को लेकर व्यापारी नेताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। व्यापारी नेताओं में ब्रजेंद्र गुप्ता, सुधीर पुरवार, अनुराग अग्रवाल के अलावा सपा नगर अध्यक्ष अशोक गुप्ता आदि ने व्यापारियों के साथ कोतवाली पहुंचकर सरेआम हुई घटना पर आक्रोश जताया। बाद में पीडि़त विपिन पुरवार पुत्र शिव कुमार पुरवार निवासी सत्तेश्वर ने कोतवाली में सोनू पांडेय, आशु अवस्थी, बॉबी चौधरी, सोनू, उज्ज्वल दुबे व पांच अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने सभी नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, रंगदारी वसूलने समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की दो टीमें दविश दे रहीं हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उधर पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। गोलीकांड की घटना से घटना स्थल के पास की दुकानें व्यापारियों ने बंद कर अपना विरोध जताया। घटना के बाद दहशतजदां व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील-hindusthansamachar.in