क्राइम

गया में लूट में असफल अपराधियों ने एटीएम में लगाई आग

Raftaar Desk - P2

गया, 09 जुलाई (हि.स.) ।गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरघाटी शहर के मुख्य मार्ग स्थित नगर पालिका मार्केट के एक्सिस बैंक के एटीएम को गुरुवार की अहले सुबह अपराधियों ने लूटने की नाकाम कोशिश की । लूट में विफल होने पर अपराधियों ने एटीएम में आग लगा दी जिससे एटीएम का ऊपरी हिस्सा जल गया। प्रशिक्षु डीएसपी सह शेरघाटी थाना के एसएचओ गुलशन कुमार ने बताया कि 100 नम्बर पर रात में एटीएम में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए वे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। फायर ब्रिगेड के सहयोग से एटीएम में लगी आग पर काबू पाया गया । उन्होंने बताया कि शेरघाटी एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी के अनुसार उस एटीएम में 2 लाख 89 हजार 600 शेष रुपए बचे थे जिसमें 46 हजार 600 रुपया एटीएम के ऊपर वायलेट में होने के कारण जल गये । शेष 2 लाख 43 हजार रुपया सुरक्षित हैं । उन्होंने कहा कि एटीएम लूट में अपराधियों ने प्रथम दृष्टया गैस कटर का उपयोग किया है। जब वे सफल नहीं हो सके तो एटीएम में आग लगा दी। उन्होंने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है। फुटेज के अनुसार अपराधी इनोवा कार से लूट के लिए आए थे। अपराधियों की संख्या चार थी। इनोवा पहले नगर पंचायत कार्यालय शेरघाटी के समीप रुकी। वहां से एक अपराधी कार से उतर कर एटीएम घर का रेकी करते हुए पहुंचा है। फिर कुछ ही देर में दो अन्य अपराधी कार से उतरकर सड़क के दोनों ओर रेकी करते हुए एटीएम तक पहुंचते हैं। फिर इनोवा कार एटीएम तक पहुंचती है। कार से कुछ सामान निकालने का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। हिंदुस्थान समाचार/ पंकज कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in