assistant-sub-inspector-arrested-taking-bribe-of-ten-thousand-rupees
assistant-sub-inspector-arrested-taking-bribe-of-ten-thousand-rupees 
क्राइम

सहायक उपनिरीक्षक दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

जयपुर,18 जून(हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी)भरतपुर ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को भरतपुर जिले के रूपवास थाना सहायक उपनिरीक्षक को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ चल रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक बीएल सोनी बताया कि एसीबी की भरतपुर टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके विरूद्ध दर्ज मामले में ट्रैक्टर ट्राॅली को छोडने तथा चालक की जमानत लेने की एवज में जांच अधिकारी विनोद कुमार सहायक उपनिरीक्षक पुलिस थाना रूपवास जिला भरतपुर द्वारा बीस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर एसीबी भरतपुर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपित विनोद कुमार निवासी सेवर जिला भरतपुर हाल सहायक उपनिरीक्षक पुलिस थाना रूपवास जिला भरतपुर को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर