assistant-police-sub-inspector-trap-taking-bribe-of-eight-thousand-rupees
assistant-police-sub-inspector-trap-taking-bribe-of-eight-thousand-rupees 
क्राइम

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप

Raftaar Desk - P2

जयपुर,02 जून (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की हनुमानगढ टीम ने कार्रवाई करते हुए खुईंया थाना जिला हनुमानगढ के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक पृथ्वी सिंह को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपित के घर और अन्य ठिकानों पर सर्च अभियान चल रखा है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक बी.एल.सोनी ने बताया कि एसीबी कार्यालय हनुमानगढ में परिवादी धर्मपाल द्वारा शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके पडौसी श्रवण का अपने मामा के साथ पैसे के लेन-देन का विवाद हो गया था। जिस पर विवाद में श्रवण के मामा बलराम ने श्रवण के साथ मारपीट कर हाथ तोड दिया था। जिसकी पुलिस कार्रवाई की शिकायत परिवादी धर्मपाल द्वारा लिखी गई थी। इस शिकायत पर दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया और वो भी राजीनाम परिवादी धर्मपाल द्वारा ही लिखा गया था। इस कार्रवाई के लिए खुईयां थाना एएसआई पृथ्वी सिंह ने किराए के नाम पर 45 सौ रुपये ले लिए। इसके बाद भी एएसआई पृथ्वी सिंह और दस हजार रुपये की मांग कर रहा है। किसी तरह सौदा आठ हजार रुपये में तय हुआ। जिस एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए परिवादी को आठ हजार रुपये लेकर भेजा गया। जहां रिश्वत की आठ हजार रुपये की रकम लेते एएसआई पृथ्वी सिंह को एसीबी टीम ने धर-दबोचा। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मामले दर्ज कर जांच पडताल की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप