asha-supervisor-and-computer-operator-arrested-for-taking-bribe-of-25-thousand-rupees
asha-supervisor-and-computer-operator-arrested-for-taking-bribe-of-25-thousand-rupees 
क्राइम

आशा सुपरवाइजर और कंप्यूटर ऑपरेटर ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

जयपुर,01 जून(हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कोटा टीम ने कार्रवाई करते हुए कोटा जिले के दीगोद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा सुपरवाइजर और कंप्यूटर ऑपरेटर को आशा सहयोगिनी से ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रिश्वत की राशि आशा सहयोगिनी को मानदेय की जारी राशि और टीए-डीए के चेक जारी करने की एवज में ली गई थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि परिवादी आशा सहयोगिनी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीगोद में आशा सहयोगिनी पद पर कार्यरत है। उसे इंसेंटिव, मानदेय और टीए-डीए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीगोद से दिया जाता है । इस पर आशा सुपरवाइजर शकीला बानो ही पीएचसी दीगोद पर अकाउंट से संबंधित सभी काम करती है। हर आशा सहयोगिनी को 7048 रुपये के चेक जारी किए गए थे। इन चेक के बदले शकीना बानो और कंप्यूटर ऑपरेटर सत्य प्रकाश सुमन ने आधी राशि यानी पैंतीस सौ रुपये आशा सहयोगिनी से रिश्वत मांगी थी। किसी तरह सौदा पैंतीस सौ रुपये तय हुआ। इस पर एसीबी टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए मंगलवार को परिवादी से आशा सुपरवाइजर शकीला बानो और कंप्यूटर ऑपरेटर सत्य प्रकाश सुमन को रिश्वत की बची हुई राशि ढाई हजार रुपये देते हुए गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप