arrested-from-ahmedabad-accused-of-cheating-five-lakhs-online-in-the-name-of-sending-coal
arrested-from-ahmedabad-accused-of-cheating-five-lakhs-online-in-the-name-of-sending-coal 
क्राइम

कोयला भेजने के नाम पर ऑनलाइन पांच लाख की ठगी का आरोपित अहमदाबाद से गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने ऑनलाइन पांच लाख की ठगी के एक शख्स को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। उसे रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया गया है। आरोपित ने गत वर्ष यह ठगी की थी। मगर लॉक डाउन के चलते यह रकम उड़ा डाली। पुलिस को उसके कुछ बरामदगी नहीं हुई। शास्त्रीनगर थाने की सबइंस्पेक्टर तुलसी ने बताया कि गत वर्ष अगस्त में रामेश्वर नगर बासनी निवासी यथेष्ट गर्ग की तरफ से एक रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि अप्रैल हां- मई के आस पास उसने ऑनलाइन कोयले के टेंडर को देखा था। तब ऑनलाइन ही एक शख्स से संपर्क हुआ। इस पर शातिर ने उससे ऑनलाइन खाते में आरजीटीएस के मार्फ त पांच लाख रुपये खाते में डलवा दिए। मगर तय समय पर ना तो कोयला मिला और ना ही दी गई रकम हासिल हो पाई। इस पर यथेष्ट गर्ग ने शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज करवाया। एसआई तुलसी ने बताया कि तकनीकी साधनों का उपयोग कर शातिर का पता लगाया गया। तब अहदाबाद के सीटीसी रोड निवासी जिगनेश पुत्र किशनलाल कोष्ठी को गिरफ्तार कर जोधपुर लाया गया। उससे पूछताछ में पता लगा कि गत वर्ष लॉक डाउन में रकम को खर्च कर दिया। आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भिजवा दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप