an-example-of-honesty-presented-by-returning-an-expensive-mobile-on-the-road
an-example-of-honesty-presented-by-returning-an-expensive-mobile-on-the-road 
क्राइम

सड़क पर मिला महंगा मोबाइल लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल

Raftaar Desk - P2

राजगढ़, 02 अप्रैल (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सड़क पर मिला सेमसंग कंपनी का 16 हजार रुपये कीमत का मोबाइल शुक्रवार को थाना पहुंचकर जमा कराया, पुलिस ने मोबाइल उपयोगकर्ता को सौंपा। पुलिस के अनुसार जूना ब्यावरा निवासी भगवानसिंह पुत्र हरीकिशन सिलावट को दूध डेयरी के समीप सड़क किनारे सेमसंग कंपनी का मोबाइल एम-21 मिला, जिसे बिना किसी लालच के अपने पास रख लिया, मोबाइल की कीमत 16 हजार रुपये बताई गई है। भगवानसिंह ने ईमानदारी दिखाते हुए थाना जाकर मोबाइल पुलिस को सौंपा, जिसे उपयोगकर्ता राजेन्द्र शर्मा को थाना में बुलाकर सुपुर्द किया गया। भगवानसिंह सिलावट को जिले में चलाए जा रहे मैं भी असली हीरो केंपेन के तहत सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक