an-accused-arrested-in-the-beating-of-retired-accountant
an-accused-arrested-in-the-beating-of-retired-accountant 
क्राइम

रिटायर्ड लेखपाल की पीट-पीटकर हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

औरैया, 04 मार्च (हि.स.)। फफूंद थाना क्षेत्र के दिबियापुर रोड पर जयपुरिया स्कूल के खेत पर फसल का कार्य कराते समय कुछ लोगों ने सेवानिवृत्त लेखपाल को मारपीट कर मरणासन्न कर दिया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। घटना के एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है और अन्य की तलाश करते हुए कार्यवाही की जा रही है। शान्ति नगर दिबियापुर निवासी रिटायर्ड लेखपाल महेश चंद्र पाल 29 दिसम्बर को भाग्यनगर के पास जयपुरिया स्कूल के सामने गाटा संख्या 239 में स्थित अपने खेत पर काम करवा रहे थे। इस दौरान कमलेश यादव निवासी दिबियापुर अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और विवाद करते हुए उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। मारपीट में सेवानिवृत्त लेखपाल गम्भीर रुप से घायल हो गया। इस मामले में उनके बेटे अंशुल पाल ने फफूंद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मारपीट के बाद इलाज के दौरान कानपुर हैलट के अस्पताल में 13 जनवरी को तबीयत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गयी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मुकदमा हत्या की धाराओं में तरमीम कर आरोपियों की तलाश शुरु की। बीती देर शाम कार्यवाहक एसओ रामचन्द्र गौतम घटना में शामिल आरोपी कोमल सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी केबिन की मड़ैया थाना दिबियापुर फफूंद को मुरादगंज तिराहे के पास भागते समय पकड़ लिया। कार्यवाहक एसओ ने बताया कि गुरुवार को पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेजते हुए कार्यवाही की गई। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील