ambulance-driver-arrested-at-an-arbitrary-price-for-corona-infected-corpse
ambulance-driver-arrested-at-an-arbitrary-price-for-corona-infected-corpse 
क्राइम

कोरोना संक्रमित शव के लिए मनमानी कीमत वसूलने वाला एम्बुलेंस ड्राइवर गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 04 मई (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के मुखर्जी नगर इलाके में पुलिस ने कोरोना संक्रमित शव को अस्पताल से श्मशान घाट तक ले जाने के लिए मनमानी कीमत वसूलने वाले एम्बुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोपित ड्राइवर मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के नजदीक स्थित दुर्गा नर्सिंग होम से निगमबोध घाट श्मशान तक के लिए पांच हजार रुपये की मांग कर रहा था। यह लगभग आठ किलोमीटर की दूर है। गिरफ्तार आरोपित ड्राइवर मनीष कुमार (21) रोहिणी सेक्टर-2 स्थित डिम्पल मोटर्स के नजदीक रहता है। वह ज्योति एम्बुलेंस सेवा के तहत कोविड से हुई मौत के शव को अस्पताल से श्मशान घाट पर ले जाने का काम करता है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है और इस तरह से मनमानी कीमत वसूलने वाले उसके साथी की तलाश में भी संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक गत सोमवार को मुखर्जी नगर थाने में शिकायत मिली कि एक एम्बुलेंस चालक शव को अस्पताल से निगमबोध घाट ले जाने के लिए मनमानी कीमत वसूल रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने उस एम्बुलेंस चालक से ग्राहक बनकर संपर्क किया तो उसने पांच हजार रुपये की मांग की। तय होने पर उसने पांच हजार रुपये की बकायदा एक पर्ची भी पुलिस को भेज दी। हिन्दुस्थाना समाचार/अश्वनी