alive-cartridge-found-in-passenger39s-bag-at-jaipur-international-airport
alive-cartridge-found-in-passenger39s-bag-at-jaipur-international-airport 
क्राइम

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिला जिंदा कारतूस

Raftaar Desk - P2

जयपुर,16 अप्रैल(हि.स.)। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ टीम ने एक यात्री के बैग से जिंदा कारतूस बरामद किया है, उसके साथ रिवाल्वर नहीं थी। हालांकि रिवाल्वर और अन्य मामलों की पूछताछ के लिए आरोपित यात्री को सांगानेर थाना पुलिस को सौपा है। उससे पुलिस पूछताछ की जा रही है। जांच अधिकारी एएसआई रामलाल ने बताया कि सीआईएसएफ इंस्पेक्टर हेम कंवर ने मामला दर्ज करवाया है कि यात्री हितेश लाधानी निवासी मुरलीपुरा के पास कारतूस मिला है। हितेश जयपुर से बाहर जाने वाला था और कारतूस उसके बैग में था। एयरपोर्ट कैम्पस में ड्यूटी के दौरान यात्री हितेश लाधानी के बैग की चैकिंग की गई। लेकिन सीआईएसएफ की लगेज चैकिंग के दौरान उसके पास से कारतूस बरामद हो गया। सीआईएसएफ इंस्पेक्टर ने उससे इस बारे में पूछताछ की तो हितेश ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद में सांगानेर पुलिस के हवाले उसे कर दिया गया। एयरपोर्ट प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सम्भवत आरोपित किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जयपुर से बाहर जा रहा था। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है। गौरतलब है कि अक्सर एयरपोर्ट पर सोने की ही तस्करी के मामले खुलते हैं। लेकिन यात्री के बैग से कारतूस मिलने के बाद सभी हैरान हो गए। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप