देवरिया : शहाबुद्दीन गैंग के अजमेर ने की हिदायतुल्‍ला की हत्या
देवरिया : शहाबुद्दीन गैंग के अजमेर ने की हिदायतुल्‍ला की हत्या 
क्राइम

देवरिया : शहाबुद्दीन गैंग के अजमेर ने की हिदायतुल्‍ला की हत्या

Raftaar Desk - P2

देवरिया, 20 जुलाई (हि.स.)। छह महीने पहले हुए हिदायतुल्ला हत्याकांड को शहाबुद्दीन गैंग के सदस्य अजमेर ने हिदायतुल्ला के अपहरण और हत्या की साजिश रची थी। यह बाते पुलिस अधीक्षक डॉ.श्री पति मिश्र ने सोमवार को बताई। उन्होंने कहा कि लार थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के रहने वाले हिदायतुल्लाह सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के नवलपुर में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते थे। छह जनवरी को उनका अपहरण कर लिया गया। उनके भाई लार थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के रहने वाले मोहिबुल्लाह खान की तहरीर पर सलेमपुर कोतवाली में 7 जनवरी को गुमशुदगी दर्ज की गई। इसी बीच अपहरणकर्ताओं ने परिजनों ने पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी थी कि 28 जनवरी 2020 को हिदायतुल्लाह का शव मैरवा-सीवान मार्ग पर बिहार में नाले के समीप मिला। शव की पहचान कर परिवार के लोगों के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि हत्या कांड में शामिल दो बदमाशों को मझौलीराज से गिरफ्तार कर पूछताछ में उनकी पहचान अजमेर अहमद पुत्र स्वर्गीय अब्दुल हक निवासी तेतरिया थाना हुसैनगंज जिला सीवान और सिराजुद्दीन पुत्र अब्दुल माजीद निवासी मकदूम सराय थाना सीवान टाउन जनपद सीवान बिहार के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अजमेर बिहार के सीवान के शहाबुद्दीन गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है। उसका नाम सीवान में हुए चर्चित तेजाब काण्ड में भी आया था। उसके खिलाफ अपहरण व फिरौती के कई मामले बिहार में दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम सलेमपुर कोतवाल गिरिजेश तिवारी, एसएसआई मनोज कुमार, एसओजी प्रभारी अनिल यादव, दरोगा घनश्याम सिंह, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, केशव दुबे, कांस्टेबल राहुल सिंह, सुधीर मिश्रा, मेराज, नरेंद्र यादव और कांस्टेबल रंजीत रहें। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/मोहित-hindusthansamachar.in