aiims-rishikesh-tender-scam-cbi-registers-2-cases-search-operation-continues
aiims-rishikesh-tender-scam-cbi-registers-2-cases-search-operation-continues 
क्राइम

एम्स-ऋषिकेश टेंडर घोटाला: सीबीआई ने 2 मामले दर्ज किए, तलाशी अभियान जारी

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने निविदा प्रक्रिया का उल्लंघन करने पर एम्स-ऋषिकेश के सात पूर्व अधिकारियों और निजी कंपनियों सहित कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एजेंसी ने कहा कि एम्स-ऋषिकेश के सात पूर्व अधिकारियों और निजी कंपनियों सहित कई अन्य के खिलाफ रोड स्वीपिंग मशीन की खरीद के लिए टेंडर देने और एम्स परिसर के अंदर एक केमिस्ट शॉप स्थापित करने में कदाचार के आरोप में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों मामलों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सहित 24 अलग-अलग स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि अभियुक्तों ने निविदा प्रक्रिया (टेंडर प्रोसेस) से संबंधित भारत सरकार के दिशानिर्देशों का घोर उल्लंघन किया, फर्जी आधार पर प्रतिष्ठित बोलीदाताओं की बेईमानी से जांच की और उन महत्वहीन फर्मों को अनुमति दी, जिन्होंने अपने निविदा दस्तावेजों में तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया था। सीबीआई अधिकारी ने कहा, आरोपी ने जानबूझकर इन निविदाओं में कार्टेल फॉर्मेशन के अस्तित्व को नजरअंदाज किया। इसके बाद आरोपी ने कथित रूप से अपराध के महत्वपूर्ण सबूतों को गायब कर दिया। एम्स को रोड स्वीपिंग मशीन की खरीद में 2.41 करोड़ रुपये और केमिस्ट की दुकान स्थापित करने के टेंडर में 2 करोड़ रुपये का कथित नुकसान हुआ। --आईएएनएस एकेके/एएनएम