afghanistan-mosque-explodes-in-kabul-many-casualties
afghanistan-mosque-explodes-in-kabul-many-casualties 
क्राइम

अफगानिस्तान : काबुल में मस्जिद में विस्फोट, कई लोग हताहत

Raftaar Desk - P2

काबुल, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कई लोग मारे गए या घायल हो गए। ये जानकारी चश्मदीद गवाह ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को मस्जिद में विस्फोट हुआ। मोहम्मद कबीर ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, दोपहर में हुए विस्फोट से बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए। उन्होंने कहा, पश्चिमी काबुल में कर्ता-ए-साह इलाके के सेरा-ए-अलाउद्दीन इलाके में खलीफा साहिब मस्जिद के लोग स्पष्ट लक्ष्य थे। विस्फोट की प्रकृति निर्धारित नहीं की गई है। यह एक आत्मघाती बम विस्फोट हो सकता है। तालिबान सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी है। यह हमला जुमे की नमाज के कुछ ही समय बाद हुआ जब लोग रमजान के पवित्र महीने को मनाने के लिए एक विशेष धार्मिक प्रथा जिक्र की रस्म अदा कर रहे थे। अभी तक किसी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। हाल के हफ्तों में तालिबान के नेतृत्व वाली कार्यवाहक सरकार का विरोध करने वाले इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के आतंकवादियों द्वारा कथित तौर पर किए गए आतंकवादी हमलों की एक श्रृंखला से युद्धग्रस्त देश प्रभावित हुआ था। गुरुवार को उत्तरी मजार-ए-शरीफ शहर में दो विस्फोटों में 9 लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। --आईएएनएस एसएस/आरएचए