action-of-lokayukta-team-municipal-babu-caught-red-handed-taking-bribe-of-three-thousand
action-of-lokayukta-team-municipal-babu-caught-red-handed-taking-bribe-of-three-thousand 
क्राइम

लोकायुक्त टीम की कार्रवाईः नगरपालिका बाबू को तीन हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

Raftaar Desk - P2

27/03/2021लोकायुक्त टीम की कार्रवाईः नगरपालिका बाबू को तीन हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा राजगढ़,27 मार्च (हि.स.)। भोपाल लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने शिकायत पर शनिवार दोपहर छापामार कार्रवाई करते हुए नगरपालिका ब्यावरा में भवन निर्माण अनुमति शाखा में पदस्थ बाबू संजयसिंह जाट को तीन हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। लोकायुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 मार्च को नगरपालिका ब्यावरा में कार्यरत प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर भागीरथ पुत्र घीसालाल जाटव द्वारा लोकायुक्त भोपाल में शिकायत की गई थी कि भवन निर्माण अनुमति शाखा में पदस्थ बाबू संजयसिंह जाट के द्वारा भवन निर्माण अनुमति के लिए रिश्वत के तौर पर चार हजार की मांग की जा रही है। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम द्वारा शनिवार दोपहर में छापामार कार्रवाई की गई और शिकायतकर्ता भागीरथ जाटव के द्वारा तीन हजार की रिश्वत लेते टीम ने बाबू संजयसिंह जाट को रंगेहाथ पकड़ा। टीम द्वारा विस्तारपूर्वक कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त निरीक्षक मनोज पटवा का कहना है कि शिकायत पर सत्यापन करने के बाद कार्रवाई की गई, जिसमें भवन निर्माण अनुमति शाखा के प्रभारी संजयसिंह जाट को तीन हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है और कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार।मनोज पाठक