action-against-teacher-forging-job
action-against-teacher-forging-job 
क्राइम

जालसाजी से नौकरी करने वाले शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई

Raftaar Desk - P2

देवरिया, 06अप्रैल ( हि . स . ) । दूसरे के प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी करने वाले परिषदीय विद्यालय के एक शिक्षक के विरुद्ध तरकुलवा पुलिस ने धोखाधड़ी और कूटरचना समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बघौचघाट थाना क्षेत्र के दुलारपट्टी(हरखौली) गांव के रहने वाले मारकण्डेय यादव पुत्र रामनगीना यादव पथरदेवा विकस खंड के पिपरा कनक स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। उसने बीए और बीएड के दूसरे के प्रमाण पत्र को कूटरचना कर अपना बतया और शिक्षक बन गया था। वह पिछले दस वर्षो से शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहा था। विभाग में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने की भनक गोरखपुर एसटीएफ को लग गई। एसटीएफ ने मारकण्डेय यादव के प्रमाण पत्र जांच कराए तो फर्जी निकले । बीएसए ने खंडशिक्षाधिकारी को मामले में मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। खंडशिक्षाधिकारी डीएन चन्द्र ने इसकी तहरीर तरकुलवा पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित शिक्षक मारकण्डेय यादव पुत्र रामनगीना यादव के विरुद्ध 419, 420,467,468 और 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। इस संबंध में थानेदार प्रदीप शर्मा ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी की तहरीर पर शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति / प्रभात ओझा