action-against-drug-mafias-in-the-capital
action-against-drug-mafias-in-the-capital 
क्राइम

राजधानी में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

Raftaar Desk - P2

जयपुर,21 मार्च (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ तबाड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन अलग अलग थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे भारी मात्रा में अफीम, गांजा, स्मैक, विदेशी गांजा, मार्डन ड्रग्स सहित लाखों रुपये की नकदी बरामद की गई है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर आंनद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन ’क्लीन स्वीप सिन्धीकैम्प,करणी विहार एवं वैशाली नगर थाना इलाके में सीएसटी टीम ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ तबाडतोड कार्रवाई करते हुए 1 किलो 700 ग्राम अफीम,5 किलो 815 ग्राम गांजा,249 ग्राम स्मैक,15.6 ग्राम विदेशी गांजा, 4.40 ग्राम मार्डन ड्रग्स सहित लालाराम गुर्जर (38) निवासी गांव कुंभावास मनोहरपुरा जयपुर ग्रामीण, रोहित चौधरी(21)निवासी छारसा चौराहा मनोहरपुर जयपुर ग्रामीण,मोहम्मद अली उर्फ बब्लू (45) निवासी कसाईवाडा, लाल घण्टाघर के पास कोतवाली जिला चुरू हाल श्याम विंहार गिरधारीपुरा करणी विंहार जयपुर और रविन्द्र सिंह (25) निवासी भोजासर जिला चुरू हाल चांद बिहारी नगर खातीपुर वैशाली नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपितों के पास से मादक पदार्थ ब्रिकी के आठ लाख रुपये भी जब्त किए है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्रर