accused-of-misusing-notes-and-logo-of-utkarsh-classes
accused-of-misusing-notes-and-logo-of-utkarsh-classes 
क्राइम

उत्कर्ष क्लासेज के नोट्स व लोगो का दुरूपयोग करने का आरोप

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 04 जून (हि.स.)। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्र छात्राओं को कोचिंग देने वाली एक संस्थान के बासनी स्थित शाखा प्रभारी ने एक युवक के खिलाफ आईटी व्यवस्था में छेडख़ानी कर नोट्स, लोगों और अन्य दस्तावेजों का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। संस्थान का कहना है कि आरोपी युवक के कुकृत्य से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचने के साथ आर्थिक नुकसान हुआ है। बासनी थाने में दी रिपोर्ट में कृषि मंडी मोड़ बासनी क्षेत्र स्थित उत्कर्ष क्लासेज के प्रभारी प्रवीण विश्नोई ने पुलिस को बताया कि बीजेएस कॉलोनी में रहने वाले विनोद जांगिड़ ने संस्थान के कम्प्यूटर में छेड़छाड़ और तकनीकी जानकारी हासिल कर ओटोपी, पासवर्ड चुरा लिए और उत्कर्ष पोर्टल की कॉपी कर अपना नया अकाउंट बना लिया। आरोपी ने इस अकाउंट पर उसके रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क उत्कर्ष का लोगों और विभिन्न कोर्सेज का गलत उपयोग कर अपने आप को उत्कर्ष के रूप में प्रायोजित किया। इससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचने के साथ आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच थानाधिकारी पाना चौधरी स्वयंं कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ सतीश/ ईश्वर