accused-arrested-with-one-and-a-half-kilos-of-charas
accused-arrested-with-one-and-a-half-kilos-of-charas 
क्राइम

डेढ़ किलो चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

कुल्लू, 27 फरवरी (हि.स.)। थाना पतलीकुहल के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चरस की खेप कहां से खरीदी गई और कहां पहुंचाई जानी थी, इस बारे में पुलिस आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ करेगी। चरस तस्करी का मामला शुक्रवार रात करीब 12:45 बजे सामने आया जब पतलीकुहल पुलिस टीम सोम वन लिंक रोड बटाहर में नाका पर मौजूद थी। उसी दौरान एक व्यक्ति बटाहर की तरफ से आया लेकिन सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया व पीछे मुड़कर जाने का प्रयास करने लगा। पुलिस को उसके पास कुछ संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ जिस कारण पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक किलो 600 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान केहर सिंह (53) निवासी पुलग डाकघर नग्गर तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील