क्राइम

बाल पोर्नोग्राफी को अपलोड करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 22 जनवरी (हि.स.)। सोशल मीडिया पर बाल पोर्नोग्राफी को अपलोड करने के मामले में साइबर सेल ने जाफराबाद से एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया फ्लेटफार्म पर अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए कई बाल पोर्नोग्राफ वीडियो अपलोड व शेयर किये हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर बाल पोर्नोग्राफी को लेकर होने वाले हरकतों की जानकारी रखने वाली केंद्रीय रिर्पोटिंग प्रणाली को एक फेसबुक अकाउंट से बाल पोर्नोग्राफी अपलोड करने और उसे अन्य फेसबुक अकाउंट पर शेयर करने की जानकारी मिली। इसकी जांच का जिम्मा दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को सौंपी गयी। फेसबुक अकाउंट अहमद खान के नाम से था। आरोपी के फोन नंबर और फेसबुक अकाउंट की जांच में पता चला कि उक्त फोन नंबर का इस्तेमाल भागलपुर बिहार निवासी मोहम्मद सोहराब करता है। जांच में पता चला कि मोहम्मद सोहराब जाफराबाद स्थित मदरसा बाबूल उलूम में पढ़ाई करता है। इस जानकारी के बाद गुरुवार को जाफराबाद में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक सोहराब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके मोबाइल को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in