accused-arrested-for-luring-the-child-with-cash-interrogation-continues
accused-arrested-for-luring-the-child-with-cash-interrogation-continues 
क्राइम

नकदी सहित बालक को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपित गिरफ्तार,पूछताछ जारी

Raftaar Desk - P2

राजगढ़,19 जून (हि.स.)। तलेन थाना पुलिस टीम ने नकदी के साथ 16 वर्षीय बालक को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपित को सायबर तकनीक की मदद से उज्जैन से गिरफ्तार किया है, बालक को उसके चंगुल से मुक्त कराकर परिजनों को सौंपा और कथनों के आधार पर अतिरिक्त धाराओं में इजाफा कर पूछताछ शुरु की। थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने शनिवार को बताया कि 13 जून को ग्राम नीनोर थाना तलेन निवासी महिपालसिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, बीते रोज छोटा भाई पचास हजार रुपए नकद और मोबाइल लेकर घर से बिना बताए कहीं चला गया है साथ ही शंका है कि अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने सायबर तकनीक की मदद से आरोपित मयंक शर्मा निवासी नौलखा इंदौर को उज्जैन से गिरफ्तार किया और उसके चंगुल से बालक को मुक्त कर परिजनों को सौंपा। बालक ने बताया कि मयंक शर्मा उसे बहला- फुसलाकर उज्जैन ले गया, जहां से मुम्बई ले गया और फिर वहां पचास हजार रुपए छीन लिए गए। पुलिस ने कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ धारा 379 के तहत केस दर्ज कर पूछताछ शुरु की। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती, एसआई आरके.काकोड़िया, आर.राजेन्द्र, राहुल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार। मनोज पाठक