accused-arrested-for-creating-ruckus-by-calling-himself-a-policeman-police-took-out-a-procession
accused-arrested-for-creating-ruckus-by-calling-himself-a-policeman-police-took-out-a-procession 
क्राइम

खुद को पुलिसकर्मी बताकर उत्पात मचाने वाले आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

Raftaar Desk - P2

09/05/2021 राजगढ़,9 मई (हि.स.)। सुठालिया थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों के साथ मारपीट की और मेडीकल स्टोर में तोड़फोड़ करते हुए उत्पात मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने रविवार को आरोपितों को अदालत में पेश किया। पुलिस के अनुसार बीती रात स्थानीय बसस्टेण्ड पर बाइक सवार असमाजिक तत्वों ने पुलिसकर्मी बनकर लोगों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं मेडीकल संचालक से अड़ीबाजी करते हुए पैसे की मांग की,विरोध करने पर तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद मौजूद लोगों ने इन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपित विष्णु मीना और विंदेश मीना निवासी चाचौड़ा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने आरोपितों को सबक सिखाने के उद्देश्य से शहर में पैदल जुलूस निकाला। हिन्दुस्थान समाचार।मनोज पाठक